गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल की जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंचे कांग्रेस के ही मंत्री परसादी लाल मीणा

मंगलवार को पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) में जनसुनवाई के दौरान अनोखा नजारा देखने के लिए मिला। जब अचानक गहलोत सरकार में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा फरियादी बनकर पहुंचे। उन्होंने जनसुनवाई कर रहे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को अपनी शिकायत बताई। परसादी लाल मीणा सावल राम नाम के व्यक्ति को लेकर पीसीसी पहुंचे थे। जिसकी बेटी की 28 जनवरी को हत्या कर दी गई थी।


पीड़ित का आरोप था कि उनकी बेटी की हत्या के बाद अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। जब एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया तो एसएसओ छुट्टी पर चला गया। जिस पर परसादी लाल मीणा ने कहा कि जब एसएचओ ही एफआईआर दर्ज नहीं करेगा तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा। मीणा ने पीड़ित की समस्या के जल्द समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।


पीड़ित सावल राम ने कहा कि उनकी बेटी जयपुर के जगतपुरा में अपने पति के साथ रहती थी। 29 जनवरी को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अब तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ। इसलिए वो परसादी लाल मीणा के पास पहुंचे थे। Image result for parsadi lal meena


Popular posts
होली के बाद मस्जिद ट्रस्ट का ऐलान होगा, इकबाल अंसारी बोले- वहां 22 मस्जिदें पहले से, नई की जरूरत नहीं
10 साल की बच्ची से पड़ोसी ने दुष्कर्म किया, पत्थर मारकर हत्या की कोशिश की; मरा समझकर ईंटों से छिपाया
Image
मोदी के बाद अब योगी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे, लोगों को भी सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी
Image
GoAir ने कर्मचारियों के वेतन में की कटौती, अब मार्च के वेतन का एक हिस्सा अप्रैल के वेतन में देगी कंपनी